Video Of Day

Latest Post

आईडिया ने पेश किया निर्वाणा पोस्टपेड प्लान

रांची। आइडिया सेलुलर ने ‘निर्वाणा’ श्रृंखला के पोस्टपेड प्लानस पेश किए हैं। इन्हें हाई डेसिबल एडवरटाईजि़ंग अभियान द्वारा प्रमोट किया जाएगा। इसका टीवीसी लांच हो चुका है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स की स्वतंत्रता, डेटा कैरी फॉरवार्ड के साथ नॉनस्टॉप इंटरनेट, एष्योर्ड डिवाईस सिक्योरिटी और फैमिली बिल्स पर बचत प्राप्त होती है। इसके अलावा ग्राहक पूरे भारत में निषुल्क रोमिंग, आईएसडी बेनेफिट और प्रायरिटी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों को नए 4जी हैंडसेट पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आइडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा कि आइडिया ब्रांड ग्राहकों की जरूरतों को समझता है। आइडिया निर्वाणा के प्लान 389 रुपये के शुरुआती मासिक किराए के साथ 2,999 रुपये तक जाते हैं। इसमें 20 जीबी से 300 जीबी तक के हाई डेटा बेनेफिट, 200 से 500 जीबी तक की कैरी फॉरवार्ड लिमिट (प्लान के अनुसार) और 3,000 एसएमएस प्रतिमाह (लोकल, नेशनल, रोमिंग) प्रदान करते हैं। यह आइडिया म्यूजिक, मूवीज और गेम्स का 12 महीनों का नि:शुल्क सब्सक्रिप्‍शन प्रदान करता है। 100 से 200 आईएसडी मिनट 1,299 से 2,999 रुपये के मासिक प्लान पर उपलब्ध हैं।

No comments