Video Of Day

Latest Post

ऑपरेशन क्‍लीन मनी में बड़ी कार्रवाई करेगा आयकर विभाग


रांची। ऑपरेशन क्‍लीन मनी में आयकर विभाग आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई करेगा। इसके अंतर्गत बड़ी संख्‍या में करदाता निशाने पर हैं। उक्‍त बातें प्रधान मुख्‍य आयकर आयुक्‍त (बिहार-झारखंड) केसी घुमरिया ने बताई। उन्‍होंने कहा कि विभाग को जानकारी मिली है कि 104 लोगों ने एक करोड़ से अधिक नकद राशि अपने खाता में जमा की है। इसी तरह 1,815 व्‍यक्तियों ने एक करोड़ से कम की राशि नकद जमा कराई है। ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर रहा है।
श्री घुमरिया ने कहा कि बिहार और झारखंड के करदाता द्वारा अपनी वास्‍तविक आय बताने में आनाकानी की जाती है। ऐसे लोगों के लिए यह घातक है। करदाता इस मुकालते में नहीं रहें कि वे अपनी आय छिपा लेंगे। विभाग उन्‍हें छोड़ने नहीं जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई होने पर विभाग जुर्माना भी लगाएगा। करदाता ईमानदारी से कर अदा करें। देश के विकास में अपना बहुमूल्‍य योगदान दें। बिहार-झारखंड में इस साल 5,02,000 नए करदाता बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसमें से 3,76,500 बनाये जा चुके हैं। झारखंड में लक्ष्‍य 1,88,363 के विरुद्ध 1,31,475 नए करदाता बनाया जा चुके हैं।

No comments