Video Of Day

Latest Post

मैक्रों ने किया अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (इंटरनेशनल सोलर अलायंस समिट) सम्मेलन में शिरकत की। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। मैक्रों के उद्भाटन भाषण के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई। शिखर सम्मेलन में 23 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और विभिन्न देशों के 10 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का यह नन्हा पौधा आप सभी के सम्मिलित प्रयास और प्रतिबद्धता के बिना रोपा ही नहीं जा सकता था। इसलिए मैं फ्रांस का और आप सबका बहुत आभारी हूं।

121 सम्भावित देशों में से 61 गठबंधन को ज्वाइंन कर चुके हैं 32 ने रूपरेखा समझौता की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत में हमने दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार कार्यक्रम शुरू किया है। हम 2022 तक 175 GW बिजली उत्पन्न करेंगे जिसमें से 100GW बिजली सौर से होगी। हमने इसमे से 20 GW स्थापित सौर ऊर्जा का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

No comments