Video Of Day

Latest Post

लक्ष्‍मण ने सीएम को लिखा पत्र, अल्‍पसंख्‍यक शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने की वकालत


रांची। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मण गिलुवा ने राज्‍य के अल्‍पसंख्‍यक माध्‍यमिक विद्यालय के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने की वकालत की है। इस बाबत उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है। झारखंड राज्‍य माध्‍यमिक शिक्षक संघ, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल इकाई के पदधारियों ने उनसे मुलाकात कर इस बात अनुरोध किया था। श्री गिलुवा ने लिखा है कि इकाई से मुझे आवेदन मिला है। उसे वह भेज रहे हैं। इसमें लिखे तथ्‍यों से स्‍पष्‍ट है कि राज्‍य के सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है। 
अल्‍पसंख्‍यक विद्यालय के शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं। इस आलोक में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नियम के अनुसार आवश्‍यक कार्रवाई की जाए। शिष्‍टमंडल ने विधायक अनंत ओझा से भी मुलाकत की। मौके पर रामबली प्रसाद सिन्‍हा, जयनंदन तिवारी, अजय झा, रविंद्र प्रसाद चौरसिया, तारिक हुसैन, मो मुश्‍ताक अंसारी, सुनील प्रसाद सहित अन्‍य मौजूद थे। जानकारी हो कि राज्‍य में 105 अल्‍पसंख्‍य स्‍कूल हैं। इसमें करीब 2,100 प्राचार्य, शिक्षक और गैर शिक्षक काम कर रहे हैं।

सहयोग : अफरोज अालम

No comments