Video Of Day

Latest Post

बीएयू में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाया गया


रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में कृषि संकाय स्थित सरना स्थल पर प्रकृति पर सरहुल धूमधाम से मनाया गया। सरना स्थल पर पाहन दिनेश टोप्पो, उनके सहयोगी और धर्मावलम्बी द्वारा पारम्परिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की गई। इसके पाहन ने मौजूद लोगों को आशीर्वाद स्वरुप पुष्प गुच्छ भी भेट किये। मौके पर स्थानीय विधायक डॉ जीतू चरण राम, कुलपति डॉ परविन्दर कौशल, पूर्व पशुपालन निदेशक डॉ रजनीकांत तिर्की सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।
कृषि संकाय के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने सरहुल पूजा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय लोक गीत एवं क्षेत्रीय लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। नृत्य के दौरान दर्शको के भी पाव थिरकने लगे। पूरा हॉल सरहुल गीत, मांदर और नगेड़ा की थिरकन को ताल देकर झूमने लगे। मौके पर कुलसचिव डॉ नरेन्द्र कुदादा, अधिष्ठाता कृषि डॉ राघव ठाकुर, डॉ बीसी उरांव, डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ महादेव महतो, डॉ अरुण प्रसाद, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ एमएस मल्लिक, डॉ राकेश कुमार, ई डीके रूसिया, डॉ आरपी गुप्‍ता, डॉ आरआर उपासनी, डॉ नैयर अली, डॉ डीके शाही, प्रो एएन पूरण, डॉ आरपी मांझी, डॉ बिरेन्द्र उरांव, डॉ प्रभात उरांव, राजेंद्र मुंडा भी मौजूद थे। 

No comments