Video Of Day

Latest Post

विधानसभा घेरने जा रहे विद्यार्थी हिसरात में

रांची। झारखंड विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों को सोमवार को पुलिस ने राजधानी के कचहरी चौक पर ही रोक दिया। इससे नाराज विद्यार्थी धरना पर बैठ गए। इससे करीब दो घंटे सड़क पूरी तरह जाम रहा। पुलिस से धक्‍का मुक्‍की भी हुई। इसके बाद पुलिस ने करीब 700 विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया। उन्‍हें खेलगांव स्थित कैंप जेेेल में रखा गया। उन्‍होंने आरोपल लगाया कि उन्‍हें खाने-पीने के लिए कुछ नहीं दिया गया। दिन भर सभी भूखे रहे। देर शाम सभी को छोड़़ दिया गया।   
आदिवासी छात्र संघ रांची विश्वविद्यालय समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने 12 मार्च को विधानसभा घेरने की घोषणा की थी। घोषणा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस था। किसी अनहोनी के लिहाज से उन्‍हें निकलते के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया। विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही अनियमि‍तता से नाराज हैं। उन्‍होंने मांगों से संबंधी स्‍लोगन लिखी तख्‍ती हाथों में ले रखा था। 
समि‍ति के संजय महली के अनुसार दरोगा परीक्षा को रद्द करनेआरक्षण नीति लागू करनेनियोजन नीति लागू करनेस्थानीय नीति लागू करने की मांग सरकार से की जा रही है। आंदोलन में अजय टोप्‍पो, जॉन मिंज, सोनिया तिग्‍गा, सुरेंद्र पासवान, मनोज उरांव, अजय भगत, महादेव उरांव, नीरज तिग्‍गा, अंशु रानी लकड़ा, रोशनी एक्‍का, सुनीता कुमारी, आलोक लकड़ा, अमित करकेट्टा, रंजीत उरांव सहित अन्‍य शामिल थे।

No comments