Video Of Day

Latest Post

21 और 22 मार्च को बदलेगा मौसम, होगी बूंदाबांदी

धनबाद। 21 मार्च को जिले के साथ साथ पूरे राज्य के मौसम में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र के रिपोर्ट के अनुसार 21 और 22 मार्च को जिले में बूंदाबांदी हो सकती है। बताया कि पूर्वी बंगाल से ओड़िसा के अंदुरूनी हिस्सों में सायक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिम (पलामू,गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा) में स्थित जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वही दूसरी ओर सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। तापमान के लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अप्रैल माह तक गर्मी के अपने पूरे शबाब पर पहुँच जाने की संभावना है।

No comments