Video Of Day

Latest Post

ठीक नहीं हो रही लालू की तबीयत

रांची। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। सोमवार को चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में लालू को दोषी करार दिया है। वहीं दूसरी तरफ लालू की तबीयत ठीक नहीं है। इसको लेकर रिम्स अस्पताल के अधीक्षक ने उनके बेहतर इलाज की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया गया है। चारा घोटाला के चार मामलों में फैसला लालू के खिलाफ सुनाया गया है। डोरंडा कोषागार के मामले में अभी सुनवाई चल रही है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हे शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लालू के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने पर अस्पताल के बाहर राजद कार्यकर्त्ताओं की भीड़ जुट गई थी।

No comments