Video Of Day

Latest Post

अफगान सेना के ठिकाने पर कार बम हमला, 2 जवानों सहित छह की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में  तालिबान आतंकी द्वारा सेना के ठिकाने पर कार बम से हमला करने का समाचार है। हमले में चार नागरिकों और 2 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 3 नागरिक एवं 2 सैनिक घायल हो गए। हमला नाद अली जिले में सेना के ठिकाने पर किया गया। आतंकियों ने हमले के लिए मिनी वैन का इस्तेमाल किया। हमले के बाद ड्रिस्ट्रिक्ट सैंटर पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया। हालांकि बाद में उसे मुक्त करा लिया गया। अफगानिस्तान में इस महीने का ये 9वां हमला है।

No comments