Video Of Day

Latest Post

सीएमपीडीआई के सीएमडी फेलो के रूप में पुरस्कृत

रांची। कोेेल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन वर्ल्ड एकेडेमी ऑफ प्रोडक्टीविटी साइंस में फेलो के रूप में पुरस्क्त किए गए। यह फेलो उन्हें प्रोडक्टीविटी, कार्य की गुणवत्ता, कार्यशैली की गुणवत्ता और जीवन की गुणवत्ता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं लम्बे समय तक विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया।
वर्ल्ड कंफेडेरेशन ऑफ प्रोडक्टीविटी साइंस द्वारा कोल, पावर, इनर्जी और आधारभूत प्रोजेक्ट्स विषय पर आयोजित सेमिनार के दौरान उन्हें यह दिया गया। नई दिल्ली के इंडिया हैबीटेट सेंटर में वर्ल्ड कंफेडेरेशन ऑफ प्रोडक्टीविटी साइंस द्वारा आयोजित सेमिनार में श्री सरन की ओर से सीएमपीडीआई के मुख्य प्रबंधक (जियोलॉजी) राजीव लोचन ने केंद्रीय सचिव (युवा मामले एवं खेल) डॉ एके दुबे से फेलो अवार्ड प्राप्त किया। 

No comments