Video Of Day

Latest Post

सीएमपीडीआई में डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनी

रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय में 17 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनायी गई। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन ने कहा कि बाबा साहब कठिन और विषम परिस्थितियों में अपना जीवन बिताया। आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से दबले-कुचले और वंचित लोगों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे। असमानता, छुआछूत, कुरीतियां, महिलाओं का अधिकार एवं गैर-बराबरी के खिलाफ संघर्ष किया।

निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बीएन शुक्ला ने कहा कि गलत प्रवृत्ति और मानसिकता के कारण समाज में छोटा-छोटी विसंगतियां और कुरीतियों का जन्म होता है। यदि व्यक्ति को शुरू से ही संस्कारित किया जाए तो इस तरह की स्थितियां उत्पन्न नहीं होंगी। इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी), महाप्रबंधक (कार्मिक) सुनीता मेहता ने जलाकर समारोह की शुरूआत की। बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गोरेलाल पासवान एवं अन्य ने अपने-अपने विचार रखे। स्वागत मीरा कुमारी, मंच संचालन श्रीमती स्वाति और महाप्रबंधक (कार्मिक) सुनीता मेहता ने धन्यवाद किया।सीएमपीडीआई में डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनी
रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय में 17 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनायी गई। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन ने कहा कि बाबा साहब कठिन और विषम परिस्थितियों में अपना जीवन बिताया। आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से दबले-कुचले और वंचित लोगों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे। असमानता, छुआछूत, कुरीतियां, महिलाओं का अधिकार एवं गैर-बराबरी के खिलाफ संघर्ष किया।

निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बीएन शुक्ला ने कहा कि गलत प्रवृत्ति और मानसिकता के कारण समाज में छोटा-छोटी विसंगतियां और कुरीतियों का जन्म होता है। यदि व्यक्ति को शुरू से ही संस्कारित किया जाए तो इस तरह की स्थितियां उत्पन्न नहीं होंगी। इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी), महाप्रबंधक (कार्मिक) सुनीता मेहता ने जलाकर समारोह की शुरूआत की। बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गोरेलाल पासवान एवं अन्य ने अपने-अपने विचार रखे। स्वागत मीरा कुमारी, मंच संचालन श्रीमती स्वाति और महाप्रबंधक (कार्मिक) सुनीता मेहता ने धन्यवाद किया।

No comments