Video Of Day

Latest Post

सीटू ने मनाया कॉमर्शियल माईनिंग विरोध दिवस


रांची। सीटू से संबद्ध विभिन्‍न यूनियनों ने 16 अप्रैल को सीसीएल और सीएमपीडीआई के सभी क्षेत्रों में कॉमर्शियल माईनिंग विरोध दिवस मनाया। सीसीएल के बरका-सयाल, डकरा, पिपरवार सहित अन्‍य क्षेत्रों में सदस्‍यों ने सभा की। पुतला जलाया। सदस्‍यों ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से कोल इंडिया और सहायक कंपनियों में कार्यरत कर्मियों का भविष्‍य संकट में पड़ जाएगा। कोल इंडिया ओर उसकी सहायक कंपनियों का बंद होना तय हो जाएगा। ऐसे में कामगारों को मिलकर इसका व्‍यापक स्‍तर पर विरोध करना चाहिए।
जानकारी हो कि चार केंद्रीय कोयला फेडरेशनों ने पहले हड़ताल का आह्वान किया था। केंद्रीय कोयला सचिव से वार्ता के बाद दो ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी थी। फेडरेशनों की एकता बनाए रखने के लिए सीटू ने भी हड़ताल वापस ली। हालांकि उसने विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया था। इसके मद्देनजर यह कार्यक्रम हुआ।

No comments