Video Of Day

Latest Post

मंत्री बाउरी से मिले एससी आयोग के अध्‍यक्ष


रांची। भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से मंगलवार को एससी आयोग के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष शिवधारी राम उनके आवास पर मिले। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही एससी आयोग के गठन की मांग उठती रही है। बीजेपी सरकार ने आयोग का गठन किया है। इसके बन जाने से राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों के विकास में गति आयेगी। उनका आर्थिक और समाजिक विकास भी सुदृढ़ होगा। मंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाई। आयोग के अध्यक्ष पद के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

श्री बाउरी ने कहा कि आयोग राज्य के अनुसूचित जाति के कठनाईयों को दूर करें। सरकार के संकल्प और योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाएं। श्री राम ने मंत्री को आश्वस्त किया कि वे राज्य के अनुसूचित समाज के विकास के लिए हर संभव कदम उठायेंगे। इस मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डब्लू बाउरी को भी मंत्री ने शुभकामनाएं दी। कहा कि नगर परिषद की व्यवस्था को बेहतर करें। लोगों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास करें।

No comments