Video Of Day

Latest Post

पतरातू घाटी की खुबसूरत वादियों में हुआ हाफ मैराथन


रांची। राजधानी रांची से कुछ दूरी पर स्थित पतरातू घाटी की खूबसूरत वादियों में रविवार को हाफ मैराथन हुआ। रॉक एंड रोप एडवेंचर्स के तत्‍वावधान में हुए इस मैराथन में 17 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। इसमें पांच लड़कियां और 17 लड़के थे। सुबह 5.20 बजे इसकी शुरुआत हुई।
पतरातू घाटी को पार करते हुए प्रतिभागी पतरातू डैम तक गए। फिर वहां से वापस आए। इस दौरान उन्‍होंने 21.5 किलोमीटर की दूरी तय की। सभी ने लगभग दो घंटे 59 मिनट में यह दूरी तय की। संतोष कुमार सिन्‍हा ने सीसीएल द्वारा शुरू किए गए सुरक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य मिशन को आगे पहुंचाने का आह्वान किया।
मैराथन इसी उद्देश्‍य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के आयोजन में टीम में रवि राज, आदित्‍य कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, इस्‍पा, अनी दिव्‍या, सोनिया, शबनम, रीतेश आदि ने सहभागिता निभाई।

No comments