Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया के ठेका मजदूरों की बढ़ी मजदूरी


रांची। कोल इंडिया में काम कर रहे ठेका मजदूरों की मजदूरी बढ़ गई है। परिवर्तनशील महंगाई भत्‍ते (वीडीए) में बढ़ोत्‍तरी की वजह से इसमें इजाफा हुआ है। नई दर एक अप्रैल 2018 से प्रभावी है। इस संबंध में कोल इंडिया के जीएम (एमपी एंड आईआर) जेडी नायक ने आदेश जारी कर दिया है। इसकी सूचना सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी सहित निेदशक कार्मिक और निदेशक वित्‍त को दी गई है। कोल इंडिया के निदेशकों को भी सूचित किया गया है।

भत्‍ता बढ़ने का लाभ खनन गतिविधि से जुड़े श्रमिकों को ही मिलेगा। वीडीए बढ़ने के कारण एक अप्रैल से अकुशल ठेका श्रमिक को प्रति दिन 608 रुपये मजदूरी मिलेगी। अर्द्ध कुशल/अशुकल सुपरवाईजरी को 674 रुपये प्रतिदिन, कुशल को 739 और अति‍ कुशल श्रमिकों को 805 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान होगा। इससे कोल इंडिया सहित विभिन्‍न कंपनियों में काम करने वाले 60 हजार से अधिक श्र‍मिकों को लाभ मिलने की संभावना है।

No comments