Video Of Day

Latest Post

मुख्‍यमंत्री से मुलाकात कर गोमिया की समस्‍याएं बताई

रांची गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर झारखंड युवा शक्ति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहु ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से शनिवार को मुलाकात की। श्री साहु ने गोमिया में व्याप्त पेयजल की समस्या बताई। यह भी बताया कि आईईएल कंपनी ने सीएसएल योजना के तहत प्रभावित 8 से 14 गांवों में विकास का एक भी काम नहीं कराया यह विदेशी ओरेका कंपनी सेन्टराल विभाग का नाम लेकर टाल मटोल करती रही है।

मंच के केन्द्रीय प्रधान महासचिव शंकर कुमार साहू ने बताया कि वर्ष 2012-13 में विभाग द्वारा 22 करोड़ की लागत से जल मीनार का निर्माण किया गया। इससे गोमिया शहरी क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से आपूर्ति होती, परन्तु संवेदक द्वारा लीपापोती कर योजना को फेल करा दिया गया। कोनार नदी में जल मीनार निर्माण कर जलापूर्ति करना बेहतर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। मुलाकात के दौरान साथ में असिस्टेंट प्रोफेसर सुभाष साहु भी उपस्थित थे।

1 comment: