Video Of Day

Latest Post

कांके में खुला कंप्यूटर सेंटर

रांची। राजधानी के कांके स्थित हाजी हाशिम मार्केट कांपलेक्स परिसर में रविवार को आई वे कंप्यूटर सेंटर खुला। इसका उद्द्याटन आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने किया। डॉ भगत ने कहा कि आधुनिक युग में इंसान को कंप्यूटर का ज्ञान अधूरा तो वह हर क्षेत्र में असफल है। डिजीटलाइजेंशन युग में युवा सहित हर वर्ग को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
संस्थान के इमरान अहमद, निदेशक शकील अंसारी और स्वयंसेवी संस्था सभी के सचिव शमीम अंसारी ने बताया कि यह पहला संस्थान है। जल्द ही प्रखंड के सभी 32 पंचायतों में इसकी शाखा खोली जाएगी। यहां युवक युवतियों को कम खर्च में कंप्यूटर के साफ्टवेयर और हार्डवेयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समाजसेवी रंगनाथन ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षत करने के लिए यह संस्थान इस क्षेत्र में शुरुआत कर अच्छी पहल की है। इस मौके पर आसपास के कई गणमान्य सहित संस्थान के टयूटर मौजूद थे।

सहयोग: अफरोज आलम

No comments