Video Of Day

Latest Post

रीजनल हैंडलूम वीवर्स को-ऑपरेटिव ने रिजवान को किया सम्‍मानित


रांची। राजधानी के इरबा स्थित दी छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम वीवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अतिथिशाला में शनिवार को सम्‍मा‍न समारोह का आयोजन हुआ। इसमें साउथ अफ्रिका के रिजवान आउतोया फाउंडेशन के अध्‍यक्ष रिजवान आडतोया को सम्‍मानित किया गया। उन्‍होंने अपने 49 साल के संघर्षशील जीवन का अनुभव बांटा। कहा कि जीवन में हमेशा मानव को उंचे सपने और साकारात्‍मक सोच पैदा करना चाहिए। मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इंसानियत एक ऊंचा पैगाम है। उन्‍होंने मानव सेवा के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्धता के साथ इस क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा दी। दी। उन्‍होंने बताया कि बंग्‍लादेश, भारत, अफ्रिका सहित विश्‍व के अन्‍य देशों में करीब पांच लाख लोगों को फाउंडेशन के माध्‍यम से रोजगार, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य मुहैया कराया जा रहा है। 

झारखंड के जमशेदपुर के अत्‍यंत पिछड़े इलाके में अस्‍पताल संचालित कर लोगों की सेवा की जा रही है। उन्‍होंने जीवन को बेहतर बनाने के कई उपाए बताएं। इस अवसर पर को-ऑपरेटिव के अध्‍यक्ष अनवार अहमद अंसारी ने उन्‍हें स्‍मृति चिह्न और चादरपोशी कर सम्‍मानित किया। मौके पर मेदांता-अब्‍दुर्रज्‍जाक अंसारी बुनकर अस्‍पताल के वरीय सलहाकार सईद अहमद अंसारी, सलाहकार मंजूर अहमद अंसारी, मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी लुईस टोप्‍पो, हाजी एकबाल अंसारी, शरीफ अंसारी, नसीम अहमद, जमील अख्‍तर, आफताब आलम, खलील अंसारी, फिरोज अहमद अंसारी भी मौजूद थे।

No comments