Video Of Day

Latest Post

UPSC में 269 रैंक लाने वाली सुनीता पहुंची गांव, हुआ भव्य स्वागत

बोकारो। यूपीएससी में 269 रैंक हासिल करने वाली सुनीता कुमारी रविवार सुबह अपने गांव चास ब्लॉक स्थित छेदाडीह गांव पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। गांव जाने वाले रास्ते में सुनीता को सजी हुई खुली कार में बिठाया गया और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। सुनीता के यूपीएससी में 269 रैंक लाने पर उनके परिजनों के संग पूरे गांव में खुशी की लहर है।

बैंगलुरू में कर चुकी हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब
बताते चलें कि सुनीता का परिवार पहले बोकारो के सेक्टर 12 में रहता था। इसके बाद उनका पूरा परिवार चास ब्लॉक स्थित पैतृक गांव छेदाडीह में शिफ्ट हो गया। इनके पिता का नाम पिता हरिपद महथा हैं। सुनीता ने इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग और द पेंटाकोस्टल स्कूल, बोकारो से पढ़ाई की हैं। इसके बाद ओड़िशा से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया। सुनीता ने शुरू में बैंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी भी की। फिर, सिविल सर्विस की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। तबीयत खराब रहने के कारण कोचिंग भी पूरी नहीं कर पाई। दूसरी बार में प्री, मेंस और इंटरव्यू क्लीयर कर लिया।

No comments