Video Of Day

Latest Post

स्‍वास्‍थ्‍य का टीकाकरण नि:शुल्‍क, पशु का लग रहा शुल्क


रांची। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग राज्‍य भर में नि:शुल्‍क टीकाकरण कर रहा है। इसी राज्‍य में पशुओं के टीकाकरण का शुल्‍क लिया जा रहा है। भारतीय पशु चिकित्सा संघ की झारखंड इकाई ने इसे अनुचित करा दिया है। राज्य सरकार से पशु टीकाकरण शुल्‍क माफ करने की मांग की है। संघ ने पशुपालकों के पशु- पक्षियों को टीकाकरण शुल्क वसूल करने का आदेश शीघ्र निरस्त करने का अभियान शुरू किया है। इस संदर्भ में राज्य के अनेकों प्रखंड प्रमुखों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पशु टीकाकरण शुल्क शीघ्र माफ करने की मांग की है।

संघ के महासचिव ने डॉ एसके सिन्‍हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार राज्य में निवास करने वाले सभी लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा टीकाकरण मुफ्त में करने  का प्रावधान है। हालांकि प्रखंड और गांवों में रहने वाले गरीब पशु पालकों से पशु टीकाकरण शुल्‍क लिया जा रहा है। यह उचित नहीं है। शुल्क वसूल करने पशु पालकों को परेशानी हो रही है। डॉ सिन्हा ने बताया कि देश के कई राज्यों में टीकाकरण निशुल्क करने का प्रावधान है। झारखंड के कल्‍याणी सरकार को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

No comments