Video Of Day

Latest Post

झारखंड के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 1054 मोबाईल टॉवर


नई दिल्‍ली। झारखंड में 1054 जगहों पर मोबाईल टॉवर लगेगा। यह राज्‍य के 21 जिलों में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को इसकी मंजूरी दी गई। देश भर में गृह मंत्रालय द्वारा चिंहित 4072 टॉवर लोकेशनों पर मोबाइल सेवा प्रदान करने के लिए सार्वभौमिक दायित्‍व कोष (यूएसओएफ) समर्थित योजना को स्‍वीकृति दी गई है। दूसरे चरण की परियोजना के लिए 10 राज्‍यों के 96 वाम चरमपंथ प्रभावित (एलडब्‍ल्‍यूई) क्षेत्रों के लिए है। परियोजना की लागत 7,330 करोड़ रुपये होगी।

इस नेटवर्क का इस्‍तेमाल वाम चरमपंथ प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जाएगा। यह परियोजना मोबाइल सेवाएं भी प्रदान करेगी, ताकि संपर्क रहित आबादी वाले निवासियों की मदद की जा सके। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। यह परियोजना डिजिटल मोबाइल संपर्क की उपलब्‍धता के साथ पिछड़े और वाम चरमपंथ प्रभावित (एलडब्‍ल्‍यूई) क्षेत्र में ई-गवर्नेंस गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। दस राज्‍यों में प्रभावित टॉवर लोकेशनों की संख्‍या इस प्रकार है :
क्रम संख्‍या
राज्‍य
जि़ले
टॉवर लोकेशनों की संख्‍या 
1
आंध्र प्रदेश
8
429
2
बिहार
8
412
3
छत्‍तीसगढ़
16
1028
4
झारखंड
21
1054
5
मध्‍य प्रदेश
1
26
6
महाराष्‍ट्र
2
136
7
ओडि़शा
18
483
8
तेलगांना
14
118
9
उत्‍तर प्रदेश
3
179
10
पश्चिम बंगाल
5
207
कुल
10 राज्‍य
96
4072       

No comments