Video Of Day

Latest Post

महिला प्रसार पदाधिकारियों को दे सभी सुविधाएं


रांची। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने महिला प्रसार पदाधिकारियों की सेवा नियमावली की कंडिका 6 के सभी बिन्दुओ में संशोधन करने की मांग की है! संघ ने कहा कि महिला प्रसार पदाधिकारी सरकारी कर्मचारी हैं। इन्हें सरकारी कर्मचारियो की भांति सभी सुविधा दिया जाय। इस बाबत मुख्यमंत्री रघुबर दास  को पत्र लिखा है।

महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा उन्हें सभी सुविधाएं दे रही है। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी पीत पत्र के आलोक में कार्मिक प्रशासनिक ने ग्रामीण विकास विभाग को महिला प्रसार पदाधिकारियो को सेवानिवृत्ति का लाभ देने सहित इनकी सेवा नियमावली का गठन करने का पत्र आठ जून 17 और 11 मई 18 को दिया है। महासंघ ने महिला प्रसार पदाधिकारियो को पेंशन देने, एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने, सभी प्रकार की छुट्टी देने, सभी के जीपीएफ में कटौती करने, सातवें वेतन आयोग की लाभकारी अनुशंसाओं को देने की मांग की है। इन्हें सरकारी कर्मचारियों की भांति सभी देने और सरकारी सेवक घोषित करने की मांग की है।

No comments