Video Of Day

Latest Post

आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल जारी, वार्ता गुरूवार को


रांची। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविकाओं की हड़ताल 17वें दिन भी जारी है। राज्‍य भर से आई सेविकाओं ने बुधवार को मुख्‍यमंत्री आवास घेराव के क्रम में राजभवन के पास प्रदर्शन किया। मांगों पर वार्ता के लिए समाज कल्‍याण निदेशालय में गुरूवार को बुलाया गया है। इस बाबत यूनियन के कार्यकारी अध्‍यक्ष बाल मुकुंद ‍सिन्‍हा को समाज कल्‍याण निदेशक ने बुधवार को पत्र दिया। वार्ता 11.30 बजे से धुर्वा स्थित निदेशालय में होगी।

बुधवार को प्रदर्शन में देवघर, दुमका, पाकुड़, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, रांची सहित अन्‍य जिलों की सेविकाओं ने हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने मांग किया कि विभाग के प्रधान सचिव और निदेशक के साथ हुई लिखित समझौते को सरकार शीघ्र लागू करें। आज चले धरना-प्रदर्शन का नेतृत्‍व प्रदेश अध्‍यक्ष वीणा सिन्‍हा और संचालन प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान ने किया। कार्यकारी अध्‍यक्ष ने कहा कि 23 जनवरी 2018 को हुए नौ सूत्री मांगों पर बनी सहमति को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। आज सेविका/सहायिका का कार्यक्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है। उनसे हर क्षेत्र में काम कराया जा रहा है। उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। है। धरना में सीता तिग्‍गा, सुमन कुमारी, राखी देवी, पंपा मल्‍लाह, सहबारा खातून, फालमनी दास, फुलकडिया टोप्‍पो, रेहाना खातुन, एलकीन विजेता, कलावती देवी ने भी अपने विचार रखें।

No comments