नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता
खूंटी। पुलिस
को नक्सलियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी। खूंटी में पुलिस और नक्सलियों के बीच
मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ रनियां थाना क्षेत्र गोहराम और सरिता के जंगल में
हुआ। इसके बाद चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में हथियार और कारतूस बरामद किए गए।
घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन पर सीआरपीएफ
और जिला पुलिस की टीम साथ निकली थी। इस दौरान उनकी नक्सलियों से भिड़ंत हो गई।
मुठभेड़ के दौरान
दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग
खड़े हुए। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के दो हथियार, भारी मात्रा में कारतूस
समेत कई सामान बरामद किए गए। इसमें 47 के 80 गोली, 313 के 7 गोली, 315 के 11 गोली समेत पिट्ठू और अन्य सामान है। जानकारी हो कि राज्य भर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर
सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पुलिस की दबिश से परेशान
होकर कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण तक कर दिया है।
No comments