Video Of Day

Latest Post

कोयला उत्‍पादन में लक्ष्‍य से पीछे कोल इंडिया


रांची। चालू वर्ष के पहले महीने (अप्रैल 18) में कोल इंडिया उत्‍पादन लक्ष्‍य से चार फीसदी पीछे रहा। कंपनी को इस महीने 46.83 मिलियन टन का लक्ष्‍य दिया गया था। इसके विरुद्ध 44.84 मिलियन टन उत्‍पादन किया। यह लक्ष्‍य का 96 फीसदी है। हालांकि पिछले साल की तुलना में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे कम कोयला उत्‍पादन एमसीएल और सीसीएल ने किया। इन कंपनियों ने क्रमश: लक्ष्‍य का 84 और 80 प्रतिशत उत्‍पादन किया। लक्ष्‍य से अधिक उत्‍पादन डब्‍ल्‍यूसीएल, एसईसीएल और एनईसी ने किया।

कोयला भेजने में लक्ष्‍य से 10 प्रतिशत पीछे रहा। इस दौरान कोल इंडिया ने लक्ष्‍य 56.75 मिलियन टन की तुलना में 50.97 मिलियन टन कोयला भेजा। हालांकि पिछले साल इसी महीने की तुलना में कंपनी ने 12.9 फीसदी अधिक कोयला भेजा है। एनईसी को छोड़ सभी सहायक कंपनियां लक्ष्‍य नहीं पा सकी।

No comments