Video Of Day

Latest Post

पूर्व रणजी खिलाडि़यों ने पानी पिलाने की व्यवस्था संभाली

रांची। पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी आदिल हुसैन और पुष्पक लाला ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ सोमवार को राहगीरों की ठंडे पानी से प्यास बुझाई। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल द्वारा कंपनी मुख्‍यालय के सामने अस्‍थायी प्‍याऊ पनशाला बनाया गया है। इस सप्ताह खेल विभाग के कर्मचारी इसका कमान संभालेंगे। राहगीरों को पानी पिलाएंगे। यह व्यवस्था गर्मी भर चलेगी। इससे समाज के सभी वर्गों खासकर मजदूर, रिक्शा चालक, महिला और बुज़ुर्गों को काफी राहत मिल रही है। गुरुवार के दिन महिला खिलाड़ी और कर्मचारियों द्वारा यह व्यवस्था की जाएगी। शुक्रवार के दिन खिलाड़ियों द्वारा शर्बत की भी व्यवस्था की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से यह काम कर रहे हैं।

1 comment:

  1. Adilji aur pushpak lalaji really commendable effort at PANSHALA OF CCL HQS

    ReplyDelete