Video Of Day

Latest Post

राज्य में चार सदर अस्पतालों में होगा कोर्निया प्रत्यारोपण

रांची। प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने तीनों चिकित्सा महाविद्यालय और कुछ चुने गये जिले के सदर अस्पतालों को कोर्निया प्रत्यारोपण करने का निर्देश दिया। मोतियाबिंद का ऑपरेशन सावधानी से सभी जिला चिकित्सा महाविघालय किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने हजारीबाग, पलामू, देवघर और दुमका के सदर अस्पताल में कोर्निया प्रत्यारोपण का निर्देश दिया है। वह आठ मई को राजधानी के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार Cataract Surgery Protocol पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थी। इसका आयोजन राज्य अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम और स्वयंसेवी संस्था साईट सेवर्स ने किया है।

वर्ष 18-19 में 250 कोर्निया प्रत्योरोपण का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है। इसमें मरीजों को नेत्र का टिस्सु प्रत्यारोपण कर उनको रोशनी प्रदान किया जाता है। ये सेवा सभी मेडिकल कॉलेज में मुफ्त दी जाती है। कार्याशाला का मुख्य उदेश्‍य नेत्र सर्जन को मोतियाबिंद ऑपरेशन संबंधी सावधानी बरतने के लिए जानकारी देना है। कार्याशाला में चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र सर्जन, जिले के नेत्र विषेशज्ञ, सभी जिला के सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्याषाला के उदघाटन के बाद डॉ राज मोहन और डॉ बुटन साइट सेवर ने प्रतिभागियों को Cataract Surgery का प्रशिक्षण्‍ा दिया। इस अवसर पर डॉ सुमन्त मिश्रा, डॉ राजेंद्र पासवान और राज्य अंधापन के कर्मी उपस्थित थे।

No comments