Video Of Day

Latest Post

ग्रामीणों की सामाजिक स्थिति जान रहा अभाविप


रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुभूति 2018 कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की सामाजिक स्थिति जान रहा है। इसके तहत सामाजिक सर्वेक्षण के क्रम में परिषद की रांची जिला का एक 25 सदस्यीय दल बुंडू और तमाड़ के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगो की सामाजिक स्थिति और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रही है। मंगलवार को अनुभूति दल ने नेवरी, गुटूहतु, बोजडीह, तुनजो, पोडडीह, मोरपा, सलगाडीह, डोडिया, नोढ़ी, पुरना नगर, तुलसी डीह, मानकीडीह आदि दर्जनों गावो का भ्रमण किया। लोगो की दैयनीय सामाजिक स्तिथि की जानकारी प्राप्त की। 
अनुभूति दल के कार्यकर्ताओं ने कहा वाकई आज भी भारत की पुरानी और सभ्य संस्कृति बची है। गांव की प्यार और संस्कृति से सभी लोग काफी मोहित हो रहे है। इस दल में परिषद के जिला संयोजक संजय कुमार महतो, जिला संगठन मंत्री बबन बैठा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष महतो, आर्यन दुधवानी, बीरेंद्र महतो, जितेंद्र साहू, निशांत, शिवम, आज़ाद तुरी, संजय महतो, बबलू साहू, अखिलेश महतो, आयुष, दिव्यांशु शामिल है। यह सर्वेक्षण दल 25 मई तक विभिन्न गांवों का भ्रमण करेंगा।

No comments