Video Of Day

Latest Post

हाईकोर्ट से लालू को मिला 6 सप्ताह की औपबंधिक जमानत

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को 6 सप्ताह की औपबंधिक जमानत दे दी है। लालू ने मुंबई में जांच कराने के लिए तीन महीने की प्रोविजनल बेल मांगी थी। चारा घोटाला के 4 मामलों में सजायाफ्ता और फिलहाल बड़े बेटे तेज प्रताप के शादी समारोह में पैरोल पर शिरकत करने के लिए पटना में हैं।  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत ने लालू प्रसाद को इलाज के लिए 6 सप्ताह के प्रोविजनल बेल की स्वीकृति प्रदान की है। लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने ईनाडु इंडिया को बताया कि लालू प्रसाद के खराब स्वास्थ्य को लेकर हाईकोर्ट में इलाज के बाबत प्रोविजनल बेल की गुजारिश की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह के लिए प्रोविजनल बेल मंजूर किया है।

प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद के बेहतर इलाज के लिए मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव के मेदांता ग्रुप और बेंगलुरु के बीजीएच में इलाज अब संभव हो पाएगा। लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार के मुताबिक फिलहाल लालू प्रसाद को पैरोल की अवधि पूरी करने के बाद रिम्स लौटना होगा। इस दौरान हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी लोअर कोर्ट भेजी जाएगी। इन कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद लालू प्रसाद प्रोविजनल बेल पर इलाज के लिए रवाना हो पाएंगे।

जरूरत के मुताबिक तीनों अस्पतालों में इलाज के बाद कोर्ट में रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा। बहरहाल लालू प्रसाद को बड़ी राहत मिली है क्योंकि वह पिछले कई दिनों से रिम्स में इलाजरत थे और पिछले दिनों इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स भी गए थे ।  लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा था।

No comments