Video Of Day

Latest Post

मुस्लिम शिक्षकों को मतदान कार्य से रखें मुक्‍त


रांची। अखिल झारखंड प्रथामिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल 22 मई को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची से मिला। उन्‍हें ज्ञापन सौप कर रमजान को देखते हुए रोजा रखे प्रारंभिक शिक्षकों को सिल्ली विधानसभा मतदान कार्य से मुक्त रखने की मांग की। संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि रमजान में इस भीषण गर्मी में दिन भर रोजा (उपवास) रख कर शाम करीब 6.30 बजे रोजा खोलते (तोड़ते) हैं। फिर विशेष नमाज सामूहिक (तरावी) दो घंटे का मस्जिद में और फिर सेहरी 3.30 बजे भोर में करते हैं। यह काम प्रतिदिन का है।

मतदान केंद्र में इस तरह की कोई ब्यवस्था नहीं होती है। मतदान बूथ में सम्पन्न कराना है। ऐसी परिस्थिति में मुस्लिम शिक्षक अपने काम को करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। संघ ने उपायुक्त से अनुरोध किया है मुस्लिम शिक्षकों को मतदान कार्य से मुक्त किया जाय। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र चौबे, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, कृष्ण शर्मा, सलीम सहाय, संजय कुमार, सुधीर कुमार आदि शामिल थे।

No comments