Video Of Day

Latest Post

रोटरी क्‍लब ने कराई क्विज प्रतियोगिता


रांची। रोटरी क्लब रांची नोर्थ ने इंद्रा एंड ऑगस्टीन बोर्डे मेमोरियल इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन नौ मई को किया। कांके के डेविस इंस्‍टीट्यूट स्थित रोटरी क्लब रांची नोर्थ के हॉल में हुई इस प्रतियोगिता में चार स्‍कूलों के बच्‍चों ने भाग लिया। इसमें विशप वेस्‍टकॉट ब्‍यॉज स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, ऑक्‍सफोर्ड पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल थे। क्विज मास्टर ज्योति भूषण गुप्ता ने जेनरल नॉलेज, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और करेंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे।
प्रतियोगिता में बिशप वेस्‍टकॉट ब्‍यॉज स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। स्‍कूल के छात्र साहिल, तेजस ओर युवराज थे। दूसरा स्थान ऑक्‍सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। प्रतियोगिता में स्कूल कि बच्‍चे शिक्षक और रोटरी क्‍लब के डॉ ई डेविस, डॉ मिलिंद बोर्डे, हेजल डेविस, समीर, जयदीप चढ़ा, हरपल सिंह, रिचर्ड, बीरेंद्र, दीपक आदि शामिल थे।

1 comment: