आईपीएस में स्वीमिंग सह आईसक्रीम डे आयोजित
रांची। राजधानी के कांके जोडा पुल स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 11 मई को नर्सरी और प्रेप के बच्चों के लिए स्वीमिंग सह आईसक्रीम डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो ने पानी भरे स्वीमिंग टब में जमकर मस्ती की। आईसक्रीम का लुत्फ उठाया। उप प्राचार्या श्रीमति विनिता तिवारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के बीच गर्मियों में किए जाने वाले क्रियाकलाप के बारे में उत्साह जागृत करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्ग शिक्षिका शवना और तुलिका का योगदान रहा। साथ ही, बच्चों को आइसक्रीम खिलाई गई। स्कूल के प्राचार्य एसके मिश्रा ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई दी।
No comments