Video Of Day

Latest Post

विद्यार्थियों के व्‍यकितत्‍व विकास पर शिक्षकों को मिली टिप्‍स

  • कैंब्रियन पब्लिक स्‍कूल में कार्यशाला आयोजित
रांची। राजधानी के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्‍कूल में जीवन कौशल के लिए क्षमता निर्माण विषय पर तीन मई को कार्यशाला हुई। सीबीएसई सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में छात्रों के समग्र व्‍यकित्‍व विकास में शिक्षकों की भूमिका और दायित्‍व की व्‍यवहारिक जानकारी दी गई। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्‍कूल की प्राचार्या समिता सिन्‍हा और विवेकानंद विद्यामंदिर की प्राचार्या किरण द्विवेदी रिसोर्स पर्सन के तौर पर मौजूद थी। उन्‍होंने विभिन्‍न क्रिया कलापों, विमर्शों, दृश्‍य द्रव्‍य यंत्रों, रोल प्‍ले और दृष्‍टांतों के माध्‍यम से शिक्षकों को विद्यिार्थियों के जीवन कौशल के लिए क्षमता निर्माण संबंधी प्रशिक्षण और जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्‍मक रूप से विद्यार्थियों को सुदृढ़ बनाना जीवन कौशल का उद्देश्‍य है, ताकि बच्‍चे चिंता, भय, क्रोध, तनाव, दबाव आदि जैसे नाकारात्‍मक विचारों से उबरकर साकारात्‍मकता की ओर प्रेरित हो। 
कैंब्रियन स्‍कूल की प्राचार्या नीता पांडेय ने कहा कि सीबीएसई सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य बच्‍चों में किताबी ज्ञान के अलावे सामाजिक एवं मानवीय मूल्‍यों को विकसित करने के लिए जागरूक करना है। शिक्षक कार्यशाला में सीखे तकनीक और जानकारियों को पूरे लगन और ईमानदारी के साथ बच्‍चों तक पहुंचाएं। तभी बच्‍चों का समग्र व्‍यक्तित्‍व विकास हो सकेगा। वे राष्‍ट्र के संबल, सशक्‍त और जागरूक नागरिक बन सकेंगे। अतिथियों का स्‍वागत समन्‍वयक आशा राज और संचालन विनिता वर्मा ने किया। कार्यशाला में शहर के विभिन्‍न स्‍कूल के शिक्षक मौजूद थे।

No comments