Video Of Day

Latest Post

रामगढ़ बंद का दिख रहा असर, जगह-जगह रोड जाम


रामगढ़। अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआई या एनआईए से जांच कराने की मांग को लेकर की मंगलवार को रामगढ़ बंद का असर दिख रहा है। बंद समर्थकों ने जगह-जगह सड़क जाम कर रखा है। इससे बड़ी गाडि़यों का आवागमन ठप है। कई सड़कों पर गाडि़यों की लंबी कतार लग गई है। बस स्‍टैंड सुनसान पड़े हैं। छोटी-छोटी गाडि़यां भी नहीं चल रही है। आवश्यक सेवा बंद से मुक्त है।
अटल विचार मंच के बैनर तले भाजपा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है। बंद भी मंच ने ही बुलाया है। बंद को कई संगठनों ने समर्थन दिया है। अलीमुद्दीन हत्याकांड को लेकर कोर्ट ने 12 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बंद समर्थकों ने शहर के सुभाष चौक, नई सराय चौक, रांची-पटना रोड के पटेल चौक सहित कई जगह पर किया सड़क जाम कर दिया है।
शहर के मुख्य सुभाष चौक को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। शहर में यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप दिख रहा है। गोला-सिकिदरी रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी है। पटेल चौक पर बंद समर्थकों ने जाम कर देने से बंद से गाड़ियों का आवागमन ठप है।

No comments