Video Of Day

Latest Post

बैंक हड़ताल का व्यापक असर

कोडरमा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की दो दिनी देशव्यापी बैंक हड़ताल का कोडरमा में भी व्यापक असर रहा। जिले के सभी बैंकों में ताला लटके रहे। सभी बैंक कर्मी बैंकों के बाहर हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।

हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन ऑल इंडिया, बैंक ऑफिसर एसोशिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया सहित नौ यूनियनेंं शामिल हैं। कर्मी बैंकों के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। निजी बैंकों को भी बंद कराया।

हड़ताल के कारण लेन देन पर असर पड़ा। मांगों में वेतन समझौता जल्द करना, वेतन में पर्याप्त वृद्धि और सेवा शर्ते बेहतर करना, वेतन समझौते में स्केल 7 तक के अधिकारियों को सम्मिलित करना आदि हैंं।

प्रदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया के आईबोक के अध्यक्ष बीजू राम, जगन्नाथ दास, शिव कुमार पासवान, अमित वर्मा, रवि प्रताप सिंह, किशोर कुमार, मुनेश चंद्र, किशोर रवानी, विकास केसरी, प्रेम सिंह, विकास पाल, संतोष कुमार, मनोज दास, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रकाश मोदी, एसबीआई के दयाशंकर, सीमा सरावगी, रितेश कुमार, ज्ञानचंद्र, खुबी लाल, विकास वैद्य, प्रमोद कुमार, तपन कुमार नाथ, पीके पांडेय, दशरथ मंडल, नागेश्वर राम, यूनियन बैंक के विकास कुमार, जय राम प्रसाद, अभिषेक प्रसाद, शशांक कुमार, महेश सिंह, गौतम कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, अंजनी, समीर सहित जिले के अन्य बैंक के कर्मी शामिल थे।

उधर, यूनियन के एमएल सिंह ने दावा किया कि पूरे राज्य में हड़ताल का व्यापक असर पड़ा है।

No comments