Video Of Day

Latest Post

कोयला अफसरों के पेंशन स्कीम को मंत्रालय की मंजूरी

रांची। कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया अधिकारियों की नई पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। इससे संबंधित पत्र मंत्रालय के उप निदेशक डीके शर्मा ने कोल इंडिया चेयरमैन को 28 मई को भेजा है। इस योजना का नाम 'सीआईएल एग्जिक्यूटिव डिफाइंड कंट्रीब्यूशन पेंशन स्कीम 2007' है। बोर्ड लेवल और इससे नीचे के अधिकारी इसकेे दायरे में आएंंगे। शनकी संख्या 20 हजार से अधिक होगी।

स्कीम एक जनवरी 2007 से लागू है। मंत्रालय ने कुछ सेवा शर्तों के तहत इसे मंजूरी दी है। इसमें कहा गया है कि सरकार की ओर से कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी। इसके अलावा भी पत्र में कई अन्य बिंदु का उल्लेख है। पेंशन मिलने संबंधी बातों का उल्लेख भी उक्त पत्र में किया गया है।

No comments