Video Of Day

Latest Post

रुपया मांग रहा पानी और तेल पी रहा डॉलर

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट का दौर जारी है। रुपया 67.37 पर पहुंच गया है, जो गत 15 महीने का सबसे निचला स्तर है। बीते एक सप्ताह से रुपया लगातार 15 महीने के नए निचले स्तर को छू रहा है। मतलब कि गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में यह सवाल जायज है कि आखिर रुपया क्यों गिर रहा है? इसके गिरने की एक अहम वजह यह है कि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि। कच्चा तेल खरीदने के लिए डॉलर में भुगतान करना पड़ता है। यानी कि तेल डॉलर को पी रहा है और रुपया पानी मांग रहा है। यह सबसे बड़ा कारण है रुपए में गिरावट का। आइए कुछ उन कारणों पर भी नजर डालें जिनकी वजह से रुपया लगातार गिर रहा है।

ट्रम्प ने डाला आग में घी 
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौतरी रुपए के गिरने के पीछे एक बड़ी वजह है। पिछले कुछ समय से लगातार कच्चे तेल के दामों में तेजी आ रही है। हाल में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ परमाणु समझौते तोड़ने का ऐलान कर डाला। इसके चलते कच्चे तेल के दाम करीब अढ़ाई प्रतिशत तक बढ़ गए। क्रूड ऑयल 77 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। ऐसी आशंका है कि कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के पार भी जा सकते हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले दिनों में रुपया और गिर सकता है।

No comments