सरकार की लापरवाही के कारण बिकेगी जपला सीमेन्ट फैक्ट्री: भाकपा
डालटनगंज। पलामू जिले का एक बड़ा उद्योग जपला सीमेंट फैक्ट्री का अस्तित्व अब खतरे में पड़ गया है। भाकपा के वरीय नेता सूर्यपत सिंह एवं जिला सचिव रुचिर तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि देशभर में नाम कमाने वाला यह कारखाना आज बदतर स्थिति के जिस मुकाम पर खड़ा है, इसके लिए प्रबंधन और सरकार दोषी हैं। एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास जपला सीमेन्ट फैक्ट्री को खोलने की घोषणा कर रहे हैं तो दूसरी ओर पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर फैक्ट्री की बिक्री संबंधी सूचना अख़बारों में प्रकाशित की गई है।
अख़बार में प्रकाशित सूचना के आधार पर अब यह कहा जा सकता है कि अब जपला सीमेन्ट फैक्ट्री का खुलना असंभव है। बिक्री की इस प्रक्रिया से मजदूरों की उम्मीदों पर अब पानी फिर गया है। भाकपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि रघुबर सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण खुलने की जगह अब फैक्ट्री बिकने वाली है। नेताओं ने कहा है कि भाजपा के लिए जिस प्रकार राम मंदिर राष्ट्रीय चुनावी मुद्दा है* उसी प्रकार जपला सीमेंट कारखाना
अख़बार में प्रकाशित सूचना के आधार पर अब यह कहा जा सकता है कि अब जपला सीमेन्ट फैक्ट्री का खुलना असंभव है। बिक्री की इस प्रक्रिया से मजदूरों की उम्मीदों पर अब पानी फिर गया है। भाकपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि रघुबर सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण खुलने की जगह अब फैक्ट्री बिकने वाली है। नेताओं ने कहा है कि भाजपा के लिए जिस प्रकार राम मंदिर राष्ट्रीय चुनावी मुद्दा है* उसी प्रकार जपला सीमेंट कारखाना
No comments