Video Of Day

Latest Post

फंड है नहीं, काम कर दिया शुरू, हुआ ये हाल

लोहरदगा। भंडरा-रांची-लोहरदगा मुख्य पथ। यह दिनभर व्यस्त रहता है। भंडरा बीडीओ तेज कुमार हस्सा द्वारा जेसीबी लगाकर (रोड किनारे बने नाली को सफाई नही कराके) पूरा कबाड़ दिया गया है। पूरी मिट्टी रोड में डाल दिया गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। इस बीच पानी आ जाने से रोड कीचड़ युक्त खेत बन जाता है। खुदाई किये गये गड्ढे में पानी भरने से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। गड्ढा बहुत गहरा होने और पानी भर जाने से दिखाई नही देता है।

ग्रामीणों ने इसपर सवाल उठाया है। उन्होंने बीडीओ से पूछा कि जेसीबी से खुदाई कर छोड़ दिया गया है। उसमें पहले से ही नाली बना हुआ है। ऊपर से स्लैप ढका है। उसमें सिर्फ मिट्टी हटाकर सफाई करने की जरूरत है। उनसे यह भी पूछा कि निर्माण सामग्री ईंट, बालू, सीमेंट इत्यादि कुछ भी दिखाई नही दे रहा है। इस पर बीडीओ ने कहा कि अभी इसका फंड नहींं है। ऐसे ही खुदाई कर के अभी छोड़ दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि इसपर दुर्घटना हो सकती है। आदमी, बच्चोंं के गिर जाने से उनकी जान भी जा सकती है। बीडीओ ने कहा कि दुर्घटना तो रोज होती है। इसे रोक नही सकते।

No comments