Video Of Day

Latest Post

बढ़ी गैस सिलेंडर की कीमत

रांची। केंद्र सरकार ने गैस की कीमत बढ़ा दी है। यह कीमत अनुदानित और गैर अनुदानित दोनों तरह के सिलेंडर में बढ़ी है। नयी कीमत एक जून से प्रभावी हैै।

जानकारी के मुताबिक झारखंड में अनुदानित सिलेंडरों की कीमत में ₹50 की वृद्धि की गई है। पहले 14.2 केजी वाले सिलेंडर की कीमत 701.50 रुपये थी। इसे बढ़ाकर 751.50 रुपये हो गई है। पहले लोगों को सब्सिडी के रूप में 200.75 रुपये मिलते थे। अब 248.28 रुपये मिलेंगे। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी 79 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 19 केजी वाले गैस सिलेंडर की कीमत पहले 1,259 रुपए थी। यह बढ़कर 1,337 रुपए हो गई है।

बिहार में सिलेंडर की कीमत में 52 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पहले लोगों को 734 रुपये में अनुदान वाला सिलेंडर मिला करता था। अब यह 786 रुपये में मिलेगा। अनुदान के रूप में लोगों को अब 288.28 रुपये मिलेंगे। पहले 240.72 रुपये मिलते थे। इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर कीमत में 82.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। पहले यह 1,318.50 रुपये मेंं मिलता था। अब 1,401 रुपये में मिलेगा।

No comments