Video Of Day

Latest Post

दोषी के गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन करेगा विश्‍वकर्मा समाज

रांची। विश्‍वकर्मा समाज की रांची ज़िला कमेटी ने 25 फरवरी को आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज को स्थगित कर दिया। शोकसभा का आयोजन किया। उपस्थित सदस्‍यों ने चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के हुमाजंग ग्राम में विश्वकर्मा समाज की नाबालिक बेटी के साथ तीन भाइयों द्वारा दुष्कर्म करके जलाकर मार देने की घटना के विरोध किया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा के बताया कि इसके मद्देनजर ही मिलन समारोह को स्‍थगित किया गया।  इस घटना से पूरे समाज में शोक की लहर है। सदस्‍यों ने इस कृत्‍य की भर्त्‍सना की। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की गई। रांची जिला अध्यक्ष  संतोष कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा विश्वकर्मा समाज चरणबद्ध आंदोलन करेगा। सड़क पर उतरकर विश्वकर्मा समाज प्रदर्शन करेगा।

No comments