Video Of Day

Latest Post

दिलों के मिलन का उत्सव है होलीः कर्नल

पलामू। हैदरनगर प्रखंड के मोकहर कलां पंचायत के पसियाडीह गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता कर्नल संजय सिंह उपस्थित हुए। इस मौके पर कर्नल संजय सिंह ने कहा कि सभी त्योहार मेल जोल व भाईचारा का संदेष देता है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार दिलों के मिलन का उत्सव है। उन्होंने सभी को मिलजुल कर त्योहार मनाने का आह्वान किया व एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रीम बधाई दी। मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष डा. अजय जायसवाल, भाजपा नेता कमलेश विश्वकर्मा, सर्यू प्रसाद, दिनेश साव, पंकज कुमार रवि, अशोक राम, अमित पासवान, आनंदी पासवान के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments