सिमडेगा में शुरू हुई जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
सिमडेगा। सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सब
जूनियर बालक-बालिका सीसीएल जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई। सेंट्रल
कोल्डफील्डस लिमिटेड और हॉकी सिमडेगा के तत्वावधान में यह हो रहा है। इसका
उद्घाटन सिमडेगा के उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, सीसीएल के खेल प्रबधक आदिल
हुसैन ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की। उपायुक्त ने कहा
कि सिमडेगा जिला खिलाड़ियों की खान है। लेकिन जितना यहां संसाधन चाहिए, नही है।
जिला प्रशासन प्रयास करेगा कि यहां प्रत्येक गांवो में मैदान बने।
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल कीट मिले। सीसीएल प्रतियोगिता में भाग ले रहे
सभी 10 प्रखण्ड और नगर परिषद की टीम के खिलाड़ियों को
खेल कीट, हॉकी स्टीक, जूता, गोलकीपर
कीट इत्यादि भी उपलब्ध कराए। उन्होंने आज खेले गए तीनो मैच के मैन ऑफ द मैच के
खिलाड़ी को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
पहला मैच में नगर परिषद के विशाल, दूसरे
मैच में ठेठईटांगर पूर्वी के नेलशन बरवा और तीसरे मैच में केरसई ए के
अमित सोरेंग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्री
हुसैन ने कहा कि कंपनी प्रयासरत है कि सिमडेगा के खिलाड़ियों को इस तरह का आयोजन कर
कुछ लाभ दे सके। मंच संचालन कमलेश्वर मांझी और स्वागत मनोज
कोनबेगी ने किया। प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण सुंदर गढ़ ओड़िशा के हॉकी
कोच प्रदीप कुमार सारंगी, गुरमीत सिंह और सूरजभान भी आये हुए हैं। ये यंहा
के प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ियो को चयनित कर हॉकी सेंटर सुंदरगढ़ में नामांकन कराकर प्रशिक्षित
करेंगे।



No comments