शिक्षक नियुक्ति परीक्षा:...इतना काम नंबर लाकर भी हुआ सिलेक्शन
अजमेर। राजस्थान
के स्कूलों में अब ऐसे टीचर भी बच्चों को पढ़ाएंगे जिन्हें मेन पेपर
(मैथ्स) में माइनस मार्क मिले हैं। इसका खुलासा राजस्थान लोक सेवा आयोग
(आरपीएससी) की ओर से शनिवार को घोषित टीचर ग्रेड-2 के रिजल्ट से हुआ। कट ऑफ
लिस्ट में सिलेक्ट हुए एक कैंडिडेट की मार्कशीट सामने आई है। उसे पहले
पेपर में 0 और दूसरे पेपर में माइनस 9.79 मार्क्स मिले। परीक्षा में बैठने
वाले कई लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन आयोग ने नियमों का हवाला देते हुए
इसे जायज ठहराया। माना जा रहा है कि जल्द ही इस कैंडिडेट को अप्वाइंटमेंट
लेटर मिल जाएगा।
परीक्षा कितनी पोस्ट के लिए हुई थी
आरपीएससी ने टीचर ग्रेड-2 के 662 पोस्ट के लिए जून, 2017 में भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग बैठे थे। परीक्षा में 2 पेपर और कुल अंक 150 थे। आयोग ने शनिवार को 660 पोस्ट के लिए रिजल्ट का एलान किया। इसके पहले 10 फरवरी को भी रिजल्ट घोषित हुआ था, लेकिन विरोध के चलते इसे रिवाइज करना पड़ा।
एसटी कैंडिडेट के सिलेक्शन पर सवाल उठे
दूसरी बार जारी हुए रिजल्ट में एक कैंडिडेट (कैटेगरी- टीएसपी एसटी) के सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। इसकी मार्कशीट सामने आने से कई लोगों में नाराजगी है। कैंडिडेट का रोल नंबर 258064 है। उसे जीके-एजुकेशनल साइकोलॉजी पेपर में 0.00 और मैथ्स के मेन पेपर में -9.79 मार्क्स मिले हैं। कुल 150 मार्क्स की परीक्षा में उसे मेरिट में 659 नंबर मिला है। बता दें कि कुल परीक्षा में एसटी कैटेगरी में पुरुषों के लिए 106 पोस्ट रिजर्व रखी गईं। वहीं, इसी कैटेगरी में महिलाओं के लिए 30, विधवाओं के लिए 12 और तलाकशुदा महिलाओं के लिए 3 पोस्ट रिर्जव थीं।
आरपीएससी के प्रेसिडेंट बोले- सिलेक्शन सही
इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रेसिडेंट डॉ. राधेश्याम गर्ग ने कहा कि सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए नियम बनाए हैं। इनके मुताबिक ही कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। भर्ती परीक्षा कोई फेल या पास के लिए नहीं होती है, बल्कि इसमें कैंडिडेट को सिलेक्ट करते हैं। किसी कैटेगरी में कैंडिडेट तलाशने के लिए जहां तक भी कट ऑफ जाती है, हम उन लोगों को मेरिट में शामिल करते हैं। इस तरह नियमों के हिसाब से ये सिलेक्शन बिल्कुल सही है।
परीक्षा कितनी पोस्ट के लिए हुई थी
आरपीएससी ने टीचर ग्रेड-2 के 662 पोस्ट के लिए जून, 2017 में भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग बैठे थे। परीक्षा में 2 पेपर और कुल अंक 150 थे। आयोग ने शनिवार को 660 पोस्ट के लिए रिजल्ट का एलान किया। इसके पहले 10 फरवरी को भी रिजल्ट घोषित हुआ था, लेकिन विरोध के चलते इसे रिवाइज करना पड़ा।
एसटी कैंडिडेट के सिलेक्शन पर सवाल उठे
दूसरी बार जारी हुए रिजल्ट में एक कैंडिडेट (कैटेगरी- टीएसपी एसटी) के सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। इसकी मार्कशीट सामने आने से कई लोगों में नाराजगी है। कैंडिडेट का रोल नंबर 258064 है। उसे जीके-एजुकेशनल साइकोलॉजी पेपर में 0.00 और मैथ्स के मेन पेपर में -9.79 मार्क्स मिले हैं। कुल 150 मार्क्स की परीक्षा में उसे मेरिट में 659 नंबर मिला है। बता दें कि कुल परीक्षा में एसटी कैटेगरी में पुरुषों के लिए 106 पोस्ट रिजर्व रखी गईं। वहीं, इसी कैटेगरी में महिलाओं के लिए 30, विधवाओं के लिए 12 और तलाकशुदा महिलाओं के लिए 3 पोस्ट रिर्जव थीं।
आरपीएससी के प्रेसिडेंट बोले- सिलेक्शन सही
इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रेसिडेंट डॉ. राधेश्याम गर्ग ने कहा कि सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए नियम बनाए हैं। इनके मुताबिक ही कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। भर्ती परीक्षा कोई फेल या पास के लिए नहीं होती है, बल्कि इसमें कैंडिडेट को सिलेक्ट करते हैं। किसी कैटेगरी में कैंडिडेट तलाशने के लिए जहां तक भी कट ऑफ जाती है, हम उन लोगों को मेरिट में शामिल करते हैं। इस तरह नियमों के हिसाब से ये सिलेक्शन बिल्कुल सही है।

No comments