Video Of Day

Latest Post

होली की थीम पर एक्‍वा वर्ल्‍ड में हुआ फैशन शो

रांची। राजधानी स्थित एक्वा वर्ल्ड के के तत्‍वावधान में 25 फरवरी को विशेष कार्यक्रम 'बुरा ना मानो होली है' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुई सभी प्रतियोगिता और कार्यक्रम होली के थीम पर थे। आने वालों ने भी जमकर होली का हुड़दंग मचाया। कार्यक्रम की शुरुआत रसगुल्ला खाओ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें लोगों को कम समय में ज्यादा से ज्यादा रसगुल्ला खाने की चुनौती थी। 
लोगों ने जमकर रसगुल्ला खाया और इनाम भी जीता। इसके बाद लोगों ने स्टेज पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीजमकर डांस भी कियाविभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए श्रीमान मूर्खाधिराज का चयन किया गया। उन्हें आलू, टमाटर, बैंगन की माला पहनाई गई। 
मुख्य आकर्षण जयंत मिश्र के स्टर्लिंग ग्रुप द्वारा होली के थीम पर प्रस्तुत फैशन शो रहा। मॉडल ने भी पारंपरिक भारतीय पोशाक में रैंप पर अपने जलवे दिखाएंएक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव,धीरज कुमार, संतोष कुमार,सुमित रुंगटा आदि उपस्थित थे। विजेताओं को अवध की ओर से पुरस्कृत किया गया।

No comments