Video Of Day

Latest Post

गोद लिए गांव में डस्‍टबीन दिया जेसीआई रांची ने

रांची। जेसीआई इंडिया के एरिया बी के ईवीपी मनीष खाटूवाला ने शनिवार को रांची का दौरा किया। उन्‍होंने जेसीआई द्वारा गोद लिए गांव लाबेद का भ्रमण किया। गांव वालों को स्‍वच्‍छता का महत्‍व समझाया। एक सौ से अधिक नीले और हरे रंग के कूड़ेदानों का वितरण किया। शिक्षा की अहमियत समझाते हुए 100 से अधिक बच्‍चों को स्‍टेशनरी कीट बांटा। इसके अतिरिक्‍त पेड़ और पौधे लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण स्‍वच्‍छ रखने के लिए प्रेरित किया।
ऑफिस में ओपन फोरम सेशन का आयोजन हुआ। इसमें रांची, उड़ान और नियो के सदस्‍यों ने अपनी बातें और समस्‍याएं रखी। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि चैप्‍टर को आगे बढ़ने में जेसीआई इंडिया हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर अध्‍यक्ष दीपक अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष अभिनव मंत्री, महिला विंग की रजनी ढांढनिया, सचिव सिद्धार्थ जायसवाल, गौरव अग्रवाल, राकेश जैन, निखिल मोदी, सुशील केडिया, अभिषेक केडिया, प्रशांत पटोदिया, गौरव माहेश्‍वरी, नीत ढांढनिया, मयंक अग्रवाल, दीपा बंका, शीतल शर्मा भी मौजूद थे।

No comments