Video Of Day

Latest Post

इलाहाबाद बैंक एससी/एसटी इंप्‍लाईज का अधिवेशन

रांची। ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक एससी/एसटी इंप्‍लाईज वेलफेयर काउंसिल का राष्‍ट्रीय अधिवेशन रांची के समाज विकास केंद्र में शनिवार को हुआ। मुख्‍य अतिथि राजय के एडीजीपी रेजी डुंगडुंग और विशिष्‍ट अतिथि अनुसचित जनजाति आयोग की सहायक निदेशक मिनाक्षी शर्मा, बैंक के उप महाप्रबंधक डॉ राहुल श्रीवास्‍तव थे। इसमें देश के विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्यरत बैंक में अनुसूचित जाति/जनजाति के कर्मचारी और अधिकारी ने भाग लिया। मौके पर बैाक के पूर्व कामगार निदेशक योगेश्‍वर प्रसाद सिंह, काउंसिल के महासचिव सी मजूमदार, अध्‍यक्ष बीके तुरूक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में जॉर्ज तिर्की का योगदान रहा। 

No comments