Video Of Day

Latest Post

सोमवार को हरमू रोड में बिखरेगी खाटूधाम की आभा

रांची। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में फाल्गुन सुदी बड़ी एकादशी पर सोमवार को हरमू रोड में खाटूधाम की आभा बिखरेगी। इस अवसर पर वहां स्थित श्री श्याम मंदिर को रंग बिरंगे विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है। मुख्य द्वार पर श्री कृष्णा भगवान की विशाल प्रतिमा संग दो गाय सुंदरता में चार चांद लगाएंगे शनिवार को निकली गयी श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा श्री श्याम को श्रद्धापूर्वक चढ़ाये सभी ध्वजा मंदिर के गुम्बज पर लगाए गए हैं।
बड़ी एकादशी पर रात नौ बजे बाबा श्री श्याम की अखंड ज्योत राजीव रंजन मित्तल अपनी पत्नी श्रीमती कविता मित्तल संग प्रज्‍जवलित करेंगे। ज्योत से पूर्व श्री श्याम प्रभु का अलौकिक दिव्य श्रृंगार मंडल के गोपाल मुरारका और अशोक लड़िया द्वारा किया जाएगा। बाबा के श्रृंगार के लिए तरह-तरह के फूल देश के कई भागो से मंगाए गए है। फूलों से ही निर्मित झूमर से पूरे मंदिर को सजाया जा रहा है।
अखंड ज्योत प्रज्वलित होने के बाद मंडल के सदस्यों दवारा गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ कृष्ण कुमार अग्रवाल, श्रवण ढांढनिया, गौरव अग्रवाल, सलज अग्रवाल, श्याम सुन्दर शर्मा करेंगे। जयपुर के भजन गायक अजय शर्मा और कोडरमा के नवीन जैन ने श्रद्धालु धर्मप्रेमियों को बाबा के प्यारे प्यारे और सुन्दर भजनाेें से झुमायेेंगे। इन कलाकारों के सहयोगी की भूमिका कोलकाता से आये राजू एंड पार्टी ने निभायेेंगे। भजन का कार्यक्रम रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक चलेेेेगा।
बड़ी एकादशी को बाबा साल के सबसे प्रिय दिन पर बाबा को सवामणी भोग, छप्पन भोग, मेवा, पान, दूध, रबड़ी आदि अनेको व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालुओ के बीच रात भर बाबा को चढ़ाये गए भोग प्रसाद का वितरण होगा। मंडल के महामंत्री आनंद शर्मा ने भक्त और धर्मप्रेमियों को महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। मंडल के सुरेश सरावगी, राजेश ढांढनिया, राजेश चौधरी, सूरज लोधा, रोहित अग्रवाल, विकास मोदी, अमित शर्मा, निकुंज पोद्दार सहित अनेको सदस्य और कार्यकर्ता बाबा की सेवा में तत्पर है।

No comments