स्थानीय नीति में संशोधन को लेकर आजसू का अनशन सोमवार से
रांची। स्थानीय नियोजन नीति और स्थानीय नीति में
संशोधन की मांग को लेकर आजसू ने सोमवार से मोरहाबादी के गांधी प्रतिमा के सामने
आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। इसमें राज्यभर से छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।
पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि राज्य बनने के बाद से
ही सर्वे रिकॉर्ड ऑफ राइट्स के आधार पर स्थानीयता परिभाषित करने की मांग की जा रही
है। हालांकि सरकार ने जन भावनाओं को दर किनार कर स्थानीय नीति घोषित की है। इससे
आदिवासी-मूलवासी अपने ही घर में प्रवासी हो जाएंगे। घोषित नीति में इस राज्य में
जन्मे और यहां से मैट्रिक पास हर व्यक्ति को स्थानीय माना गया है। इस नीति से
राज्य के आदिवासी-मूलवासी युवा सिपाही, क्लर्क, पंचायत सेवक, चालक और अनुसेवक की नौकरी नहीं ले पायेंगे।
राज्य के युवाओं के लिए यह खतरनाक संकेत है।
जब्बार अंसारी ने कहा कि एक राज्य में दो
स्थानीय नीति नहीं चलेगा। सरकार को 11 और 13 को निरस्त करना ही होगा। इसे लेकर राज्य के सभी
विवि में 13 फरवरी से ही जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जब्बार ने कहा कि सत्तापक्ष के विधायक
और मंत्री भी इसमें संशोधन के पक्षधर हैं। वाबजूद इसके सरकार संशोधन में देरी कर
रही है।

No comments