Video Of Day

Latest Post

संस्‍था ने गरीबों को भोजन दिया

रांची। उद्देश्‍य संस्‍था ने रविवार को रांची रेलवे स्‍टेशन के पास गरीबों को भोजन दिए। इस क्रम में उन्‍हें रोटी, पुड़ी और खिचड़ी दिया गया। इस अवसर पर सुजीत टोप्‍पो, अली अकबर, आकाश तिर्की, मो सा‍किब, निरंजन तिर्की, अजय मुंडा, गोलू तिर्की, मो सज्‍जाद, अभिषेक, संदीप खुसार, अश्विनी, सागर मुंडा, संदीप राम सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments